सखी वन स्टॉप सेंटर पर पहुंची ब्लॉक प्रमुख

इंसेट

मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा ने कार्यक्रम की करी अध्यक्षता कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से की वार्ता

पीलीभीत। निदेशालय महिला कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सखी वन स्टॉप पीलीभीत में विधायन समिति सदस्य या जनप्रतिनिधियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया जिसकी अध्यक्षता सभ्यता देवी वर्मा के द्वारा की गई ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने वन स्टॉप सेंटर में अल्पावासित पीड़िताओं से बातचीत की गई अल्पावासित पीड़िताओं से उनकी समस्याओं व वन स्टॉप सेंटर में मिल रही सेवाओं के विषय में पूछताछ की पीड़िताओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को महोदया से साझा किया व वन सेंटर में मिल रही सेवाओं को संतोषजनक बताया इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख ने पीड़िताओं को हाइजीन किट वितरित कराई गयीं इसी के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सहायता व सेवाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं सभी सभासदों को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना,स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के संदर्भ में जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान सभासद रत्ना शुक्ला यूनिसेफ मण्डल सलाहकार अमरेंद्र सेंटर की संचालिका तृप्ति मिश्रा व चौकी प्रभारी कुसुमलता शर्मा,महिला महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय,संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर, समाजिक कार्यकर्त्ता कर्मा राव, स्टॉफ नर्स कमला एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Back to top button