सड़क सुरक्षा समिति दिखी बेसर ,ओवरलोडिंग रुकने का नाम नही ले रही है

बिसवां सीतापुर। एक तरफ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की जा रही है , जिससे जनपद में हो रहे हादसे रुक सके , वही दूसरी बिसवां कोतवाली इलाके में ओवरलोडिंग रुकने का नाम नही ले रही है । नगर से होकर गुजरने वाले अक्सर बड़े वाहन ओवरलोड होकर ही निकलते हैं । जिससे हमेशा अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। शुक्रवार को मानपुर की ओर से गन्ना क्रय केंद्र से ओवर लोड गन्ना लेकर् बिसवां शुगर फैक्ट्री आ रहे ट्रक से नगर पालिका कार्यालय के समीप गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रक मे गन्ने की फांदिया भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कोई अप्रिय घटना होने से बच गई। सड़क पर गिरी गन्ने की फादी से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। वही जल्दी निकलने के चक्कर मे ई रिक्सा उलट गया ।

ई रिक्सा पर बैठी सवारी मामूली रूप से चोट हिल हो गई। घंटो जाम की स्थित बनी रही । कोई भी जुम्मेदार घटना स्थल पर नही पहुचा।बता दे गुरुवार को दोपहर के समय जहाँगीराबाद क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना ओवर लोड भरकर आ रहा ट्रक नगर के जहाँगीराबाद चौराहे के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सामने अन्यंत्रित होकर पलट गया था। अब सवाल यह उठता है । कि इस तरह के हादसे हो रहे है।ओवर लोड ट्रक गन्ना भरकर नगर की सड़को से गुजर रहे है। लेकिन जुम्मेदार तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की नजरें इस पर नही पड़ रही है या फिर सब कुछ देख कर भी किसी बड़ी घटना जनहानि होने का इंतजार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button