लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, प्रशासन ने हटवाए बैनर व होर्डिंग्स

हमीरपुर : शनिवार को जैसे ही लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई। वैसे ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और नगर पालिका की टीम ने जगह जगह लगी होर्डिंग्स व बैनरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड, जजी तिराहा, स्टेडियम, कालपी चौराहा, अमन शहीद, रानी लक्ष्मीबाई पार्क समेत अन्य स्थानों में पालिका की गैंग ने पहुंचकर बुलडोजर की मदद से ऊंचे स्थानों में लगे बैनर व होर्डिंग्स हटाए। इसके साथ ही सरकारी विभागों की योजनाओं से संबंधी होर्डिंग्स हटवा दी गई। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। मुख्यालय में सदर लेखपाल राजकिशोर और पालिका के संतोष द्विवेदी और सफाई नायक भरत कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर जगह जगह लगी होर्डिंग्स व बैनर हटाने का काम किया गया। वहीं कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, सरीला व राठ में भी अभियान चलाया गया।

Related Articles

Back to top button