बुखार से पीड़ित किसान की मौत से गांव में फैली अफरा तफरी

हमीरपुर : बदलते मौसम के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं बुखार की चपेट में आकर एक किसान की भी मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विकासखंड कुरारा के झलोखर गांव निवासी किसान लाखन प्रजापति (50) बीते चार दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। जिसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया था। जिसकी रविवार की रात मौत हो गई। इस घटना से स्वजन बेहाल हैं वहीं बुखार से हुई किसान की मौत की खबर ने पूरे गांव में अफरा तफरी मचा दी है। मौसम के बदलाव के कारण सोमवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ दिखाई दी। सबसे अधिक भीड़ फिजीशियन कक्ष के बाहर दिखाई दी। जहां पर हर कोई खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित था। सोमवार को करीब दो सौ से अधिक मरीजों का फिजीशियन ने इलाज कर जांच आदि कराईं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा.आरएस प्रजापति ने बताया कि अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Related Articles

Back to top button