कंधेलिया में परत दर परत छुपे घोटालों के राज

सीतापुर। विकास खंड परसेंडी में घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे है, प्रधान सचिव व जिम्मेदारों की पैसे की भूख के चलते सरकार की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है, यन्हा तक की शिकायतों के बाद विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखो पर पट्टी बांध रखी है, सरकार के आदेशों का पालन करना तो दूर की बात है ऊपर से नए नए तरीकों से घोटालों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में आलाधिकारी पूरा दिन लगे रहते है।आपको बताते चले की ग्राम पंचायत कंधेलिया में सचिव व प्रधान से मिलकर सरकारी धन पर डांका डालने का काम किया है।

प्रधान व सचिव ने मिलकर लाखो रुपए का हेर फेर हैंडपंप मरम्मत व फोटोकापी के नाम पर खर्च किया है, हालाकि यह तो जांच का विषय है की कितना खर्च किया है और कितना बंदरबांट, लेकिन नरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को सभी ने मिलकर जरूर नोचने का काम किया है और दोनो हाथो से ही धन बटोरने का काम कर रहे है, कल दिन रविवार को कंधेलिया में चल रहे नरेगा कार्य प्राइमरी स्कूल से अग्गरपुर तक सर्वऋतु सम्पर्क मार्ग जिस पर लगभग आधा सैकड़ा श्रमिको की हाजिरी लगाई गई है, पूर्व में इसी ग्राम पंचायत में मौके पर जब देखा गया था तब एक भी श्रमिक मौके पर नही मिला था, जिस पर प्रकार पिछली बार फर्जी फोटो अपलोड कर लोगो को गुमराह किया गया था उसी तरह एक बार फिर तकनीकी सहायक नीलम पाल संरक्षण में प्रधान व रोजगार सेवक ने मिलकर फर्जी हाजिरी लगाने का काम किया है।
सूत्रों की माने तो पिछली खबर प्रकाशन होने के बाद से अभी तक कार्य नही कराया गया था लेकिन मामला ठंडा होते देख ग्राम प्रधान ने ब्लॉक स्तरीय जिम्मेदारों से सांठगांठ करके पुन: से एक बार फर्जी हाजिरी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button