प्रयागराज। जिला पंचायत प्रयागराज की ओर से लाक्षागृह के पुराने श्मशान स्थान घाट तक बनाए जा रहे संपर्क मार्ग की खुदाई के दौरान पांच दिन पहले भगवान बुद्ध की खंडित मूर्ति मिली थी। रविवार को भीम आर्मी एवं बौद्ध के अनुयायियों द्वारा गंगा तटीय इस स्थल पर बौद्ध की प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की गई थी।
सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों की मौजूदगी में नायब तहसीलदार हंडिया डीके पांडेय एवं कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे ने प्रशासन की प्रशासन की सुपुर्दगी में ले लिया। खंडित बौद्ध मूर्ति को हंडिया कोतवाली हंडिया कोतवाली में रखा गया है। नायब तहसीलदार ने कहा कि पुरातत्व विभाग और उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।