आज सुबह तक युवा मंच संगठन के द्वारा बदायूं कछला मार्ग पर भोले रूपी कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की और प्रसाद अमरूद फल वितरित किए गए ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कावंडिये मां गंगा जल लेकर भगवान भोलेनाथ पर चड़ाने है जब भक्ति श्रद्धा भाव स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग जल लेकर जाते तो वे कबाड़िए का नाम दिया जाता है और वे भोलेनाथ के परम भक्तों में माने जाते है युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों ने कल रात से कछला बदायूं मार्ग पर भक्तिभाव से कावडियो पर पुष्प वर्षा की और प्रसाद में फल वितरित किए पुष्प वर्षा से भक्तजन बहुत प्रसन्न दिखे युवा मंच संगठन के जिला महासचिव अजय दिवाकर ने बताया गुलाब के फूलो की पुष्प वर्षा से कावरियों में उत्साह उमंग उल्लास भर सा गया और प्रसन्नता से प्रसाद ग्रहण कर जय भोले का जयकारा लगा कर लोग आगे बढ़ते चले गए ।
इस अवसर पर कौशल गुप्ता एड० निलेश साहू पुष्पेंद्र मिश्रा अजय दिवाकर बंटी गुप्ता अमन गुप्ता अमित गुप्ता श्याम साहू आदि भक्तजन उपस्थित रहे ।