शादी का छलावा कर जेवर, नकदी समेट भाग गई दुल्हन…

जालौन (उरई)। होलिका दहन के दिन नगर के एक युवक ने मंदिर में गोरखपुर की युवती से शादी की, सात फेरों की रस्म पूरी कर वह युवती को दुल्हन बनाकर घर ले आया, लेकिन रात को ही दुल्हन नकदी व जेवरात समेटकर भाग गई।

दुल्हन के भागने के बाद युवक व उसके स्वजन के होश उड़ गए। बाद में मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खंडेराव निवासी अमन को जहां पत्नी की तलाश थी तो मां सरस्वती को एक बहू की जरूरत थी। अमन की भेंट कुदारी ग्राम के रहने वाले लाखन सिंह और कोंच के रहने वाले चरण सिंह से हुई। दोनों ने गोरखपुर निवासी युवती पूजा से अमन का रिश्ता तय कर दिया।

शादी कराने के लिए दोनों ने अमन से 70 हजार रुपये लिए। होलिका दहन के दिन छठी माता मंदिर में अमन की शादी पूजा से करा दी गई। शादी के बाद घर में उत्साह का माहौल हो गया। दुल्हन पूजा का घर में जोरदार स्वागत किया गया, लेकिन रात में पूजा असली रंग में आ गई।

सुहागरात से पहले वह रुपये व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। सुबह घर वालों की नींद खुली तो पूजा को गायब देख उनके होश उड़ गए। अमन की मां सरस्वती देवी ने घटना की शिकायत कोतवाली में की। उसने बताया कि लखन सिंह और चरण सिंह बाहर से लड़कियों को लाकर शादी कराते हैं, उसने भी अपने बेटे की शादी कराने की दोनों लोगों से बात की थी, जिसके एवज में दोनों लोगों ने 70 हजार रुपये लिए थे। लड़की को भगाने में दोनों लोगों की ही योजना थी।

प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। साथ ही शिकायत पर शादी करने वाले दोनों लोगों को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button