छप्पर में लगी आग बाल-बाल बचे गोवंश, ग्रामीणों की सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों की वजह से छप्पर के नीचे बंधे गोवंश बाल बाल बच गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। इस मामले में अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।

विकासखंड मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद थाना के अंतर्गत रुसेना के खेड़ा में भूपेंद्र अर्कवंशी अपने परिवार सहित घर में सोए हुए थे। उनकी पत्नी मायके में थी। मंगलवार रात अचानक घर के पीछे लगी कर्बी की भीरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटो ने छप्पर को अपना शिकार बना लिया। छप्पर के नीचे दो गोवंश बंधे हुए थे। लपटों की वजह से गोवंश चिल्लाने लगे। तब तक भूपेंद्र अर्कवंशी की आंखें खुल गई। आंखें खुलती ही उन्होंने लपटों को देखकर वह दंग रह गए। आग देख उन्होंने शोर मचाया शोर मचाते ही पास पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। गोवंशो को खोलकर अलग किया। उन्होंने घर में रखें पानी से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लपटों की वजह से आग पर वह नियंत्रण नहीं पा सके। अन्य घर में लोगों के समरसेबल चलवा कर किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन एक घंटे बाद आग पर काबू पा सके। अगर छप्पर को ग्रामीण ना पलटते तो अन्य घरों में भी आग की लपटे अपने काबू में ले लेती और गांव में आग भयावाह स्थिति उत्पन्न कर देती लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते इस तरह की घटना नहीं घटित हुई और ग्रामीण ने इस पर काबू पा लिया। भूपेंद्र अर्कवंशी ने बताया कि उनकी पत्नी बीते सोमवार को मायके चली गई थी। मंगलवार को उनके बेटे और वह सोए थे अज्ञात कारणों के चलते यह आग लग गई।

Related Articles

Back to top button