बेरोजगारी दर घटाने में इन राज्यों ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय द्वारा अर्थव्यवस्था पर जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं के बीच बेरोजगार दर में गिरावट का नेतृत्व युवा आबादी की बड़ी हिस्सेदारी वाले राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश) ने किया। रिपोर्ट में श्रम आवधिक बल सर्वे के हवाले से कहा गया है कि 15-29 आयु वर्ग की बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8 प्रतिशत घटकर 2022-23 में 10 प्रतिशत हो गई है।

बेरोजगारी दर घटाने में इन राज्यों ने निभाई अहम भूमिका
इसी तरह युवाओं की श्रम बल भागीदारी दर 38.2 प्रतिशत से बढ़कर 44.5 प्रतिशत हो गई। इन छह वर्षों में रोजगार पाने वाले युवाओं का अनुपात 31 प्रतिशत से बढ़कर 40.1 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं के बीच बेरोजगारी दर घटाने में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उत्तर प्रदेश में घटी बेरोजगारी दर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 2021 के जनसंख्या अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में 6.9 करोड़, बिहार में 3.5 करोड़ और मध्य प्रदेश में 2.3 करोड़ युवा हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 2017-18 के 16.7 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में सात प्रतिशत हो गई है। इसी तरह प्रदेश में युवाओं की श्रम बल भागीदारी दर 33.7 प्रतिशत से बढ़कर 41.4 प्रतिशत हो गई है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करोड़ो युवा हुए प्रशिक्षित
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 2015 से अब तक 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसकी बदौलत व‌र्ल्ड स्किल प्रतिस्पर्धा में भारत 2022 में 11वें स्थान पर रहा जबकि 2011 में 39वें स्थान पर था।

Related Articles

Back to top button