लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका अहम
यूपी में मिशन 80 के लिए बीजेपी का युवाओं पर फोकस
*वोटर चेतना का विशेष महाभियान।
बाराबंकी।देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने युवा वोटर्स पर फोकस करते हुए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित तैयारी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से युवा वोटर पर फोकस करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के महापर्व में प्रदेश में मिशन 80 को पूरा करने के लिए युवाओं और महिला वोटर्स की भूमिका अहम होने वाली है।उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रताओं से वोटर चेतना अभियान को सफल बनाने के लिए भागीरथ प्रयास करने का आह्वाहन किया।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 25 व 26 नवंबर के विशेष अभियान में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 50 वोट बढ़वाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सभी का स्वागत एवम आभार ज्ञापित किया।संचालन शील रत्न मिहिर ने किया। इस अभियान के निमित्त सभी मंडलों के प्रवासी एवम शक्ति केंद्र प्रवासियों के नाम की सूची भी जिला अध्यक्ष ने जारी की।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,पूर्व सांसद बैजनाथ रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,राम कुमारी मौर्य,अमरीश रावत,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,राकेश पटेल,रचना श्रीवास्तव,सुशील जायसवाल,बृजेश रावत,सीताशरण वर्मा मौजूद रहे।