भाजपा ने शुरू किया लाभार्थी संपर्क अभियान।
घरों पर स्टिकर चिपकाकर मोदी की गारंटी के मायने समझाए
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क साधने की कवायद शुरू कर दी है।मोदी – योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ो में है।जिन्हे फोकस करके भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत की है। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने रविवार को इस अभियान की शुरुआत मंजीठा से की। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लाभार्थियों से संपर्क साधने के लिए पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।अभियान शुरू करने के पूर्व जिला प्रभारी ने मंजीठा के बूथ संख्या 279 पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 110 वाँ एपिसोड सुना।फिर घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर चिपकाया। लाभार्थी से 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराकर पार्टी से जोड़ा।संपर्क के दौरान अवनीश पटेल ने लाभार्थियों से मोदी योगी सरकार की योजनाओं की चर्चा की एवम प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी ऐतिहासिक जीत के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं की तरह ही प्रदेश सरकार के योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों का बड़ा वर्ग भी है। कई परिवारों में एक से अधिक लाभार्थी हैं।लाभार्थी हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ डट कर खड़ा रहा है।कहा कि मोदी की गारंटी के मायने को देश का प्रत्येक किसान,महिला,युवा और गरीब वर्ग बखूबी समझने लगा है।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। कहा कि चुनाव में देश की जनता विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देगी।इस अवसर पर अभियान प्रमुख प्रमोद तिवारी,मंडल अध्यक्ष अरुण वर्मा,ब्लॉक प्रमुख रवि रावत,शैलेंद्र कुमार,लालता प्रसाद कोरी,उमेश कुमार मिश्र,अलका मिश्रा,प्रदीप कुमार,अजय कुमार,धीरेंद्र मौजूद रहे।