पार्टी के विस्तार के लिए पन्ना प्रमुखों की भूमिका अहम..अवनीश सिंह

जनप्रतिनिधियों सहित सभी कार्यकर्ताओं को बनाया गया पन्ना प्रमुख
चुनाव तक डोर टू डोर संपर्क साधने की कवायद

बाराबंकी। मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विगत दो माह से चल रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के साथ भाजपा ने ‘मैं भी पन्ना प्रमुख’ अभियान को धार देने की कवायद शुरू की है।जिले की सभी छह विधानसभाओं में लगभग 25 हजार पन्ना प्रमुख अभी से चुनाव तक उस क्षेत्र के लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर उन्हें भाजपा से जोड़ने और पार्टी की विचारधारा के साथ लाने का प्रयास करेंगे और मतदान के दिन लोगों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को मजबूती देगें।।सोमवार को जैदपुर विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक में पन्ना प्रमुख अभियान की समीक्षा की गई। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बडे़ राजनीतिक दल की सबसे मजबूत बूथ संरचना की सबसे मजबूत कड़ी पन्ना प्रमुख ही है ।पन्ना प्रमुख सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अहम किरदार निभायेंगे। उन्होंने पन्ना प्रमुख को पार्टी के विस्तार और मजबूत नींव तैयार करने का श्रेय देते हुए उन्हें पार्टी की शक्ति बताया।उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों को ‘ मैं भी पन्ना प्रमुख ‘ हैशटैग के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा करने के भी निर्देश दिए।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कहा कि बी और सी ग्रेड के बूथों पर पन्ना प्रमुखों को अधिक मेहनत करके भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करनी है।इस अवसर पर शील रत्न मिहिर,लोकसभा विस्तारक यश मिश्रा,हर्षित वर्मा, अमरीश रावत, रचना श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई ,ब्लॉक प्रमुख आरती रावत,रवि रावत,संजय अवस्थी,प्रवीण सिंह सिसौदिया,केवल प्रसाद वर्मा,अरुण वर्मा,जंग बहादुर पटेल,सीता शरण वर्मा,उमेश मिश्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button