मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों की भूमिका अहम..बाबूराम निषाद

बाराबंकी। चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने एवम कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कायम करने के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को हैदरगढ़ और कुर्सी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया।वक्ताओं ने चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।कुर्सी विधानसभा के डफरपुर में आयोजित कार्यक्रम में पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। राज्यसभा सांसद व मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद ने कहा कि हमारा बूथ अध्यक्ष ही राष्ट्रीय अध्यक्ष है। देश अब जाति पात से उबर चुका है।प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर विगत दस वर्षो से सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहना रहे है।कहा प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीब, युवा,महिला व किसान वर्ग को ही प्रमुख जाति मानते है। विपक्ष समाज को बाटने का प्रयास कर रहा है।मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानकर देश की सेवा में जुटे हैं।मोदी ने भारत को पूरे विश्व में अग्रिम कतार में खड़ा करने का काम किया है।

चुनाव में पड़े वोट का 60 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लक्ष्य को हासिल करना है। जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा को वोट दिलाने का कार्य करें। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शून्य है ऐसे में कांग्रेस का सपा से गठबंधन अप्रासंगिक है। कहा कि मोदी – योगी सरकार के दौरान जिले में विकास की रफ्तार तेज हुई है। आप लोगों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऐसा प्रत्याशी आप लोगों के बीच में मिला है। जो की आपकी बहू भी है बेटी भी है और बहन भी है जिसको जीतने के लिए आप लोग संकल्प लेकर जाएं और पूरी दुनिया को दिखा दें कि बाराबंकी से कोई प्रत्याशी जीतकर आए तो राजरानी रावत हो। आप लोग 10 वर्षों के बाद भारत की तस्वीर पूरी दुनिया में बदली है मोदी जी के नेतृत्व में भारत को जो सम्मान दिलाया है अयोध्या में गगन चूमता राम मंदिर बने यह सपना उन्होंने पूरा किया है। आज योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार चल रही है गुंडे मवाली या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर जेल में है और कुछ तो ऊपर चले गए है। और भारत देश में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। जिन लोगों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया है आज उनकी देश में क्या दशा है। बड्डूपुर और निंदूरा बेलहरा फतेहपुर मंडल के कार्यकर्ताओं से कहा कि उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर जिले में कमल खिलाना है। लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा कि मैं क्षेत्र की बेटी और बहु दोनो है। उन्होंने भाजपा में रहते हुए चलना सीखा है।

उन्होंने लोगों के समस्याओं के निदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।विधायक सांकेंद प्रताप वर्मा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को अर्जुन के रूप में कार्य करना है। लखनऊ महमूदाबाद सड़क को स्टेट हाइवे मंजूर करवाया है इस सड़क के लिए 226 करोड़ रूपए मंजूर करवाया है। आज से बीस दिन का समय बचा है इस बीच में अपने बूथ के हर घर जाकर कमल के सामने वाला बटन दबाकर राजरानी रावत को जितना है। और चुनाव के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यकर्ताओं से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया। डॉ रामकुमार निर्मला गिरी पब्लिक इण्टर कालेज प्रांगण में सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह व माला पहनकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन शील रतन मिहिर ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, अंगद सिंह एम एल सी,पूजा सिंह,पूर्व एम एल सी हरगोविंद सिंह, डॉ रामकुमार गिरि अंजू चंद्रा,करुणा शंकर शुक्ल,सर्वेश श्रीवास्तव,रामकृपाल मिश्रा, बाबा हेमंत दास, राजेश कुमार वर्मा, विपिन राठौर, देश राज वर्मा, डॉ अंजू चंदा रंग नाथ त्रिपाठी, रजनीश वर्मा,दिनेश सिंह तोमर,प्रदीप रावत,श्रीश रावत,विनय मौर्य,विशाल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button