बदमाशों ने बस मालिक से दो लाख रुपये की नकदी लूटी…

कन्नौज:- रोडवेज डिपो में अनुबंध पर लगी बसों के मालिक को घेर कर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ।

मूलरूप से कानपुर व वर्तमान में हर्ष नगर डाक बंगला रोड सरायमीरा निवासी शिवम दुबे पुत्र संतोष कुमार दुबे की दो बसें रोडवेज में अनुबंध पर लगी हैं। इनमें डीजल रिलायंस पंप जसौली के निकट से लिया जाता है। रविवार रात 11 बजे के करीब खुद की कार से वह पंप पर डीजल डलवाने का बकाया दो लाख रुपये जमा करने के लिए निकले थे।

इसी बीच जिला अस्पताल व पंप के बीच दो-तीन बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से उनकी कार के आगे का शीशा टूट गया और वह घायल हो गये। इसके बाद लुटेरे दो लाख रुपये लूट कर भाग निकले। घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।

पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर एसपी अमित कुमार आनन्द, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेश चंद्र शर्मा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी पीड़ित से ली। पीड़ित की ओर से घटना के संबंध में तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है।

बता दें कि जिस जगह पर घटना हुई है उसके चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप है। पंप पर हर समय राइफल या बंदूक धारी गार्ड सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल चौकी में भी पुलिस मौजूद रहती है। फायरिंग या लूट होने की जानकारी पर वह तत्काल मौके पर पहुंच कर दे सकते थे। बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। रात में जिला अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है।

Related Articles

Back to top button