फलस्तीनियों पर फिर मंडराया पलायन का खतरा

यरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध को एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद यह युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच एक बार फिर इजरायल ने गाजा में रह रहे लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।

इजरायल ने फलस्तीनियों को दक्षिणी शहर खान यूनिस को खाली करने को कहा है। इजरायल ने कहा कि फलस्तीनी नागरिक दक्षिणी शहर खान यूनिस को खाली कर दूसरी जगह चले जाएं।

इजरायली प्रधानमंत्री के सहयोगी ने जारी किया बयान
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेव ने बताया कि हमनें लोगों से स्थानांतरित होने के लिए कहा है। मुझे पता है कि उनमें से कई लोगों के लिए दूसरी जगह जाना आसान नहीं होगा, लेकिन हम चाहते हैं कि यहां रह रहे नागरिक गोलीबारी के कारण फंसकर न रह जाए।

400,000 से अधिक है खान यूनिस की आबादी
बता दें कि दक्षिणी शहर खान यूनिस की आबादी 400,000 से अधिक है। बीते महीने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर कार्रवाई की। इजरायल की कार्रवाई में आम लोगों की भी जानें गई हैं।

फलस्तीनियों पर मंडराया पलायन का खतरा
उल्लेखनीय है कि इजरायल की कार्रवाई के कारण लाखों फलस्तीनियों को दक्षिणी शहर की ओर पलायन करना पड़ा था। हालांकि, इजरायल की चेतावनी के कारण खान यूनिस के लोगों पर फिर से स्थानांतरित होने का खतरा मंडरा रहा है। इससे एक बार फिर मानवीय संकट बढ़ सकता है। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 12,000 से अधिक पहुंच गई है, जिनमें 5,000 बच्चे भी मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button