कोठी। थाना क्षेत्र कोटवा गांव में दो किसानों के मध्य सालों से चल रही संपत्ति विवाद को नायब तहसीलदार हैदरगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम ने भूमि का पैमाइश कर मामला का निस्तारण कराया। दोनों काश्तकारों को उनकी जोत पर कब्जा दिलाया है। खातेदारों ने इस पर सहमति जाहिर की।
कोठी थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी किसान नागेश कुमार वर्मा का पट्टीदार फूलचंद वर्मा आदि में अवैध कब्जेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
हैदरगढ़ तहसील में धारा 24 के तहत भी विचाराधीन है। इसी तहत शनिवार आयोजित समाधान दिवस में हुई शिकायत पर थाना प्रभारी एसएसआई छोठ्ठू चौधरी के द्वारा राजस्व व पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित हुई। रविवार नायब तहसीलदार हैदरगढ़ सीताराम के नेतृत्व में टीम भूमि की पैमाइश की। दोनों काश्तकारों को उनकी जोत पर कब्जा दिलाया है। दोनों खातेदारों ने इस पर सहमति जाहिर की। सालों से चल रहे विवाद को निस्तारण किया। टीम का कहना है कि लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद था। एसएसआई छोठ्ठू चौधरी का कहना है कि कई अन्य प्रार्थना पत्रो के मामले में भी राजस्व टीम गठित है। उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा।