नई दिल्ली। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2023 तक किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था उनके लिए महत्पूवर्ण खबर है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते है आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से परिणाम चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ ही जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2023 एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही उम्मीदवारों की टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी। सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट घोषित होने के बाद एग्जीक्यूटिव रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की जाएगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
- सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
- परिणाम जारी होते ही वेबसाइट पर इसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
तय पर्सेंटेज प्राप्त करना होगा आवश्यक
इस परीक्षा में रिजल्ट जारी होने के साथ ही भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से पास पर्सेंटेज भी जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।