जल्द ही घोषित किए जाएंगे एनआईएफटी 2024 के नतीजे…

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा एनआईएफटी के विभिन्न यूजी/पीजी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजों की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है।

बता दें कि एनटीए द्वारा एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण 5 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया गया था। फिर एजेंसी द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स की रिस्पॉन्स शीट के साथ प्रोविजिनल आंसर-की 17 फरवरी को जारी किए गए थे और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 19 फरवरी तक आमंत्रित किए गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब फाइनल आंसर-की जारी किए जाने हैं और साथ ही नतीजों की भी घोषणा की जानी है।

कहां और कैसे देखें परिणाम?
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा एनआइएफटी प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद इन्हें देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/NIFT पर एक्टिव किया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

सिचुएशन टेस्ट / इंटरव्यू अप्रैल में
दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जिन स्टूडेंट्स को एनआईएफटी सीबीटी 2024 में सफल घोषित किया जाएगा, उनके लिए सिचुएशन टेस्ट / इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अंतिम नतीजों की घोषणा की जाएगी, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को अंतिम रूप से सफल घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button