इसी वीक के अंत तक घोषित हो सकते हैं नतीजे

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटमीडिएट परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। संभावना है कि बोर्ड की ओर से नतीजों का एलान इसी सप्ताह कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी एक या दो दिन के भीतर यानी कि 20 या 21 मार्च, 2024 तक रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है। इसके बाद फौरन ही नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। इस आधार पर देखा जाए तो इस सप्ताह के अंत तक परिणाम घोषित हो सकते हैं। हालांकि, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 12वीं की रिजल्ट डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसलिए परीक्षार्थियों को लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए केवल ऑफिशियिल वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए।

पिछले साल साइंस स्ट्रीम में छात्रा ने किया था टॉप
पिछले साल साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया था। आयुषि ने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत अंक स्‍कोर किए थे।

परसों जारी हो सकती है डेट
बोर्ड की ओर से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 21 मार्च, 2024 को रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषण हो सकती है

स्क्रूटिनी का मिलेगा मौका
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्क्रूटिनी का मौका दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से इस संबंध में नतीजे जारी होने के बाद डिटेल्स रिलीज की जाएगी।

इन डेट्स में हुआ था बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्जाम
बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 23 फरवरी 2024 तक किया गया था। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था।

टॉपर्स के लिए जाते हैं इंटरव्यू
बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के लिए टॉपर्स की सूची तैयार करने से पहले चयनित छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया जाता है। इस दौरान मेधावियों की हैंडराइटिंग का मिलान भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button