मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार पांडेय ने रसोइयों को उपहार देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को विकास खण्ड मसौली के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया में विगत वर्षों की भांति विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को घर की रसोई में प्रयोग होने वाले तसले एवं जग देकर सम्मानित किया गया।
बताते चले गांव की रसोई में तसले एवं जग का प्रयोग आटा गूंथ कर रोटियां बनाई जाती है।प्रतिवर्ष धनतेरस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार पांडेय द्वारा रसोइयों का उपयोग बर्तन देकर तथा होली के अवसर पर साड़ियां देकर सम्मानित किया जाता रहा है। विद्यालय में धनतेरस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोलियां बनाई और विद्यालय को दीपावली से पूर्व दीपक जलाकर सुसज्जित किया। बच्चों के इस कार्य की विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों ने सराहना की। इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव,शिक्षिका क्रमशः गरिमा , नेहा गुप्ता,अनुदेशक बृजेश मौर्या सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।