नगर की गलियों में घूमे अधिशाषी अधिकारी, देखी सफाई व्यवस्था दिए निर्देश
सिद्धौर, बाराबंकी। बुधवार को नगर पंचायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। उन्होने सफाई कर्मियों को निर्देषित किया कि होली और रमजान का पर्व चल रहा है नगर में कहीं भी गंदगी नजर न आये। अगर गंदगी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को नगर पंचायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने नगर के वार्ड अमहट, डोमन गढ़हा, शेखन टोला, पष्चिम कटरा, मक्का का पुरवा, सिद्धेष्वर वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होने सफाई नायक सागर को निर्देषित किया कि नगर की साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे कहीं पर भी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नजर न आये। उन्होने यह भी कहा कि वर्तमान समय में रमजान चल रहा है और कुछ दिनों बाद होली का पर्व भी है। इन पर्वों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखें। श्री त्रिपाठी ने नगर वासियों से अपील की कि अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान या नगर पंचायत द्वारा चलायी जा रही कूड़ा गाड़ियों में ही डालें। सड़को पर कूड़ा न फेंके क्योंकि इससे सड़क तो गंदी होती ही है साथ ही में संक्रामक बीमारी का भी खतरा बना रहता है। श्री त्रिपाठी ने नगरवासियों से यह भी कहा कि जिन लोगों ने गौवंष पाल रखे हैं उनको अपने घरों में बांधकर रखें नगर की गलियों में उन्हे खुला न घूमने दें। अगर किसी नगरवासी का गौवंष खुला नगर की गलियों में मिला तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब हो कि जब से अधिषाषी अधिकारी के पद पर आशुतोष त्रिपाठी ने कार्य करना शुरु किया है उनकी ईमानदार कार्यषैली से नगरवासियों में खुषी तो व्याप्त ही है साथ ही में कामचोर कर्मियों की भी खैर नही रहती है। ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले संविदा कर्मियों के विरुद्ध भी उन्होने कई बार कार्यवाही कर चुके हैं।