मसौली-बाराबंकी। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल मे चल रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव व स्पोर्ट्स डे का समापन मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने करने के साथ हो गया। यहां कार्यक्रम में बच्चो व उनके अभिभावकों से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नरायण सिंह ने कहा कि बच्चो को अपने मन मुताबिक लक्ष्य प्राप्ति करने मे अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। जब अभिभावकों से प्रेरणा मिलेगी,तो बच्चे स्वयं अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होंगे। बच्चो को आशीर्वाद वचन देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है हम सब की जिम्मेदारी है बच्चो को उनके लक्ष्य के प्रति जागरूक करे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में यु के जी के बच्चो द्वारा स्वास्थ्यवर्धक खाने की रेल बनाकर अदभुत प्रदर्शन किया कक्षा चार के छात्र छात्राओं ने हुला हुप एव कक्षा पांच के बच्चो ने भारतनाट्यम का प्रदर्शन कर उत्साह बढ़ाया। वार्षिकोत्सव का समापन कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा राकिंग संगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम मे सौ मीटर, दो सौ मीटर एव चार सौ मीटर सहित हडर्ल रेस का आयोजन किया गया। बेस्ट एथलिट बालक वर्ग मे आयुष यादव एव बालिका वर्ग मे प्रज्ञा सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव मे आल ओवर चैम्पियन गेम चेंजर ग्रुप को इंडियन एथलेटिक्स टीम के कोच जसविंदर सिंह भटिया ने शील्ड एव मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर चैयरमैन पी पी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डा सुभाष सिंह, आसिटेंट डायरेक्टर के के सिंह, प्रिंसिपल भारती मनकानी ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चो को आशीर्वाद वचन दिया। तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।