विकसित भारत संकल्प यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी।

निर्धारित रूट प्लान के अनुसार किए जाएंगे कार्यक्रम संपन्न।

अमेठी। देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले से पंच प्रण की शपथ का आह्वान किया था जिसे कि अगले 25 वर्षों के अमृत काल में 2047 तक भारत विकसित देश बन सके। उन्होंने पंच प्रण में पहला प्रण भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, दूसरा प्रण गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, तीसरा प्रण देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, चौथा प्रण भारत कि एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश कि रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, पांचवा प्रण नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। जिसके क्रम में प्रधान मंत्री का उद्देश्य है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है

उसी क्रम में देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकली जा रही है जिसमें योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवंबर, 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में आज लोक भवन लखनऊ से मुख्य सचिव उ0प्र0 की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसके क्रम में जनपद अमेठी के एन०आई०सी० सेन्टर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअली जुड़ें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में जो पात्र लाभार्थी केंद्र व राज्य सरकार की योजना से वंचित है उन्हें लाभ नहीं मिला है ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा में माननीय प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रारंभिक फ़िल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे, सतत कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा, महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ ‘धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत, ऑन स्पॉट क्विज़ (स्थानीय प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा), विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धी हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडियों आदि का अभिनंदन और पुरस्कार वितरण, ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, ऑन-स्पॉट सेवाएं – स्वास्थ्य शिविर, पीएम उज्ज्वला, नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, केसीसी, पीएम किसान योजना आदि कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 18 साल तक के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा उनसे विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में या अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी जो अच्छे प्रश्नों का उत्तर देंगे उन्हें यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाएगा

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विकासखंडवार प्रभारी अधिकारियों को नामित किया गया है साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों के लिए कार्यक्रम की तिथि व समय निर्धारित करते हुए डे नोडल अधिकारी नामित किया गया है, संबंधित अधिकारी शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ले। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएं जिसमें पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित है उसे योजनाओं से जोड़ा जाए। प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ा जाए और उसे लाभ दिया जाए।

Related Articles

Back to top button