लारेब हाशमी पर पड़ोसी ने दी प्रतिक्रिया

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया है. पुलिस के साथ ATS भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं. उधर, हाशमी के घर पर ताला लटक रहा है. उसका परिवार घर पर नहीं है. इस बीच उसके पड़ोसी और रिश्तेदारों ने हाशमी और उसके परिवार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वह अपने किए का फल भुगत रहा है. उसे सजा मिलनी ही चाहिए.

बता दें कि 24 नवंबर को बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने टिकट के पैसों के विवाद में चापड़ से बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमला कर दिया था. इस हमले में हरिकेश बुरी तरह घायल हो गया था. अभी तक उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों को उसके शरीर में 30 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. वहीं, वारदात को अंजाम को देने के बाद हाशमी ने एक वीडियो बनाया और उसमें धार्मिक व उन्मादी नारे लगाए. वीडियो में हाशमी ने दावा किया कि इस्लाम के अपमान पर उसने घटना को अंजाम दिया.

लारेब हाशमी के रिश्तेदारों ने कही ये बात
घटना के बाद पुलिस एनकाउंटर में हाशमी के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इधर, लारेब हाशमी के घरवाले घर से गायब हो गए. प्रयागराज के हाजीगंज में हाशमी का मकान है. जहां पहले एक ताला लगा था, लेकिन अब परिवार ने दो ताले लगा दिए हैं. वारदात के बाद से हाशमी के पिता, उसकी बहन और एक भाई घर पर नहीं हैं.

हाशमी के घर से सटा हुआ एक घर है, जो उसके रिश्तेदार का है. उन रिश्तेदार मोहम्मद अली का कहना है तकरीबन 10 साल से हम लोगों में कोई बातचीत नहीं है. लेकिन हाशमी ने गलत काम किया है. उसकी सजा उसको मिलेगी है. जो भी गलत काम करेगा, उसको कर्मफल यहीं भुगतना होगा.

मोहम्मद अली कहते हैं- किसी पर भी चप्पल, बंदूक, चाकू से हमला करना अपराध है. सरकार और पुलिस जो कर रही है वह सही कर रही है. लारेब हाशमी ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए. लारेब ने चापड़ से हमला करके पूरी मानवता को कलंकित किया है.

मोहम्मद अली ने पूरी घटना पर दुःख जताया है. कहा किसी के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.लारेब हाशमी के पिता से संपत्ति विवाद के चलते पिछले दस सालों कोई संबंध नही है.

क्या बोला लारेब हाशमी?
हाशमी प्रयागराज के सोरांव इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद उसका विवादित वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में हाशमी ने कहा कि उसने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया है और उसे कोई अफसोस नहीं है. उसने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. आरोपी ने अपने वीडियो में कहा था कि उसने हमला किया है और अल्लाह ने चाहा तो वह मर जाएगा. वह किसी योगी और मोदी से नहीं डरता है. कोई यह न समझे कि योगी और मोदी की सरकार है तो मुसलमान डर जाएगा.

बताया जा रहा है कि लारेब एक पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित था. वो कट्टरता की ओर बढ़ चला था और लगातार जिहादी वीडियोज देख रहा था. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button