उत्तरकाशी में चल रहा रेस्क्यू अभियान सीएम पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी पहुंचेंगे…

उत्तराखंड के उत्तराकाशी में बीते आठ दिनों से टनल में फंसे मजदूरों को बचाए जाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं. जिन तक एक पतली पाइप के जरिए आक्सीजन और खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार रेस्क्यू अभियान पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. 

फिलहाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और fमंत्री नितिन गड़करी टनल में चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने आज दोपहर क़रीब 11:30 बजे सिलक्यारा टनल पर पंहुचेगे. वहीं दूसरी ओर लगातार जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अभी तक सफलता नहीं मिलने पर मजदूरों के परिजनों का गुस्सा प्रशासन की विफलता पर फूट रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने पहुंचेंगे सीएम धामी

उत्तराकाशी में टनल के अंदर फंसे हुए मजदूरों को आज 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको बाहर नहीं निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि अब टनल में वर्टिकल तरीके से हॉल किया जाएगा. ताकि इनको बाहर निकल जाए. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात आईएएस मंगेश घिड़याल भी उत्तरकाशी पहुंचे हुए है और इस पूरी घटना की जानकारी ले रहे है. वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तरकाशी में बन रही टनल का दौरा करने पहुंच रहे हैं. दोनों टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति जानने पहुंचे रहे हैं.

हाइपोथर्मिया के शिकार हो सकते हैं मजदूर

टनल में फंसे मजदूरों को 190 घंटे से अधिक हो चुके हैं. ऐसे में उनकी क्या स्थिति होगी यह कोई सोच भी नहीं सकता. टनल के अंदर बाहर से ज्यादा सर्दी है. ऐसे में यह मजदूर हाइपोथर्मिया के शिकार हो सकते हैं. खाना, पानी और ऑक्सीजन के बिना धीरे-धीरे ये मजदूर मौत के करीब पहुंच रहे हैं.

लगातार टनल को खोलने के लिए कोशिश की जा रही है लेकिन कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है. सफलता अभी कोसों दूर दिखाई दे रही है. वहीं जिन मशीनों को टनल खोदने के लिए लगाया जा रहा है, वो बार-बार खराब हो रही है जिससे बचाव कार्य रोकना पड़ रहा है.  आज इस पूरी घटना की जानकारी लेने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री नितिन गडकरी खुद मौके पर पहुंचने वाले हैं साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होंगे

Related Articles

Back to top button