नई दिल्ली। क्लैट परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर CLAT 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार, यूजी और पीजी परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी उपलब्ध करा दी गई है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार कल, 05 दिसंबर 2023 तक परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
क्लैट एग्जाम आंसर-की ऑब्जेक्शन उठाने के लिए देना होगा ये शुल्क
क्लैट परीक्षा के लिए ऑब्जेशन उठाने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क उसी खाते में रिफंड कर दिया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया था। किसी अन्य खाते में राशि जमा करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर जाना होगा। इसके बाद, अकाउंट में लॉगइन करें। अब ‘ऑब्जेक्शन सबमिट करें’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, आपत्ति का प्रकार चुनें। अब आपत्ति विवरण प्रदान करें। अब आपत्ति प्रस्तुत करें। निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि क्लैट परीक्षा का आयोजन बीते दिन यानी कि 03 दिसंबर, 2023 को ही किया गया था। वहीं, अब परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की भी रिलीज हो चुकी है, जिसकी आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को कल तक का मौका दिया गया है।