बिना टिकट रोडवेज बस में 11 यात्री ले जाने वाला नियमित परिचालक बर्खास्त

हमीरपुर : बिना टिकट सवारियां लेकर चलने के मामले में जांच पूरी होने के बाद एक नियमित परिचालक को एआरएम ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई से डिपो के अन्य कर्मियों में अफरा तफरी मच गई है।
हमीरपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) आरपी साहू ने बताया कि 12 अक्टूबर 2022 को यातायात अधीक्षक मुख्यालय प्रवर्तन झांसी चित्रकूट धाम क्षेत्र बांदा अपर्णा मीनाक्षी ने निरीक्षक मान सिंह के साथ उरई हमीरपुर मार्ग पर संचालित हमीरपुर डिपो की बस की चेकिंग की थी। जिसे संविदा चालक चंद्रवीर चला रहा था। निरीक्षण के दौरान टीम को कुल 58 यात्री मिले थे। जिसमें 11 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। जिस पर बस में तैनात नियमित परिचालक विष्णुपाल सिंह (वीपी सिंह) को दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था और तत्काल प्रभाव से उसे रूटआफ भी कर दिया गया था। तब से लगातार मामले की जांच चल रही थी। एआरएम ने बताया कि नियमित परिचालक को तीन नोटिस भी दी गई। जिसमें दो नोटिस उसके द्वारा ली गई और तीसरी नोटिस न लेने पर डाक से नोटिस उसके घर भेजी गई। जांच पूरी होने के बाद बुधवार को जनपद जालौन के कुसमरा गांव निवासी व वर्तमान में क्षीरसागर गेस्ट हाउस हमीरपुर के पास रहने वाले परिचालक वीपी सिंह को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी साहू के द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button