नई दिल्ली। आज कई लोग शिरडी के साईं बाबा में अटूट श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। साथ ही उन्होंने अपने जीवन में ऐसे कई अनमोल विचार दिए हैं, जो आज भी मानव मात्र का कल्याण कर सकते हैं। आइए जानते हैं साईं बाबा के अनमोल विचार।
साईं बाबा के अनमोल विचार
कोई आपकी कितनी ही निंदा क्यों न करें, लेकिन फिर भी कटु उत्तर नहीं देना चाहिए और न ही क्रोध करना चाहिए। यदि आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो निश्चित ही सदा सुखी रहेंगे।
एक बार जिस व्यक्ति के साथ विश्वासघात हो जाता है, फिर वह किसी पर भी विश्वास नहीं करता। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जहां विश्वास होता है वहां विश्वासघात भी है।
व्यक्ति को एक एकांत में बुरे काम या अपराध करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इसका सबसे बड़ा साक्षी स्वयं भगवान होते हैं। साथ ही साईं बाबा यह भी कहते हैं कि अगर आप अपने परिवार के साथ मिलजुल कर प्रेम से रहते हैं, तो आपका घर स्वर्ग से कम नहीं है।
साईं बाबा ने यह भी कहा है कि संसार में सिर्फ एक ही जाति है, मानवता की जाति। एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म और केवल एक ही भाषा है, वह है हृदय की भाषा।
जैसा बोओगे, वैसा ही काटोगे इसलिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए और मोह माया के जाल में नहीं फंसना चाहिए। साथ ही साईं बाबा करते है कि अच्छे मार्ग पर चलते वाले व्यक्ति का हमेशा कल्याण होता है।
साईं बाबा ने व्यक्ति के जीवन की तुलना बर्फ के एक टुकड़े से की है, जो हर पल पिघल रहा है। इससे पहले की वह खर्च होता जाए, उसे दूसरों की सेवा में लगा देना चाहिए।