आईपीएल 2024 में आज आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा, यहाँ देखे लाइव…

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। ऐसे में पंजाब के खिलाफ आरसीबी टीम जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

आईपीएल 2024 का आरसीबी vs पंजाब किंग्स मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का छठा मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।

आरसीबी vs पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का छठा मैच 25 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आरसीबी vs पंजाब किंग्स मैच कितने बजे शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का छठा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

आरसीबीvs पंजाब किंग्स के मैचों का लाइव टलिकास्ट कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

आरसीबी vs पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि पीसीबी का पलड़ा भारी है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें के बीच 31 बार भिड़ंत हुई, जिसमें से 17 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। वहीं, आरसीबी को 14 मुकाबलों में जीत मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

Related Articles

Back to top button