कच्चा तेल हुआ महंगा…

मंगलवार (24 अक्टूबर) के पेट्रोल और डीजल के रेट जारी हो गए हैं। जानिए आपके शहर में कितना महंगा और सस्ता हुआ

आज मंगलवार यानी 24 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है। ऐसे में दशहरा के पावन अवसर पर अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये जानना चाहिए कि आपकी जेब पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी या घटी कीमत का कितना असर हो सकता है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट हर शहर में अलग-अलग रहते हैं। इनके रेट एक-दो नहीं बल्कि कई मानकों पर तय किए जाते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमतों में अगर इजाफा होती है तो रेट में बढ़ोतरी देखी जाती है। लेकिन अगर इसकी तुलना कल मंगलवार (23 अक्टूबर ) से करें तो रेट्स कहीं ज्यादा और कहीं कम निर्धारित किए गए हैं।


बड़े शहरों में आज पेट्रोल का रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपए, मुंबई में 106.31 रुपए, बेंगलुरु में 101.94 रुपए, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 96.57 रुपए, नोएडा में 96.79 रुपए, गुरुग्राम में 97.18 रुपए, चंडीगढ़ में 96.20 रुपए, बिहार की राजधानी पटना में 107.24 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

जानिए डीजल का कैसा है हाल?

देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों को 1 लीटर डीजल के लिए 89.76 रुपए, मुंबई में डीजल 94.27 रुपए, बेंगलुरु में 87.89 रुपए, UP की राजधानी लखनऊ में 89.76 रुपए, नोएडा में 89.96 रुपए, गुरुग्राम में 90.05 रुपए, चंडीगढ़ में 84.26 रुपए, बिहार पटना में 94.04 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

तेल कंपनियां रोज जारी करती है नई कीमत

सभी तेल कंपनियां कस्टमर्स को एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है। अगर आप भी रोजाना रेट से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिये बेहद सरल उपाय है। हर दिन ऑफिसियल वेबसाइट पर तेल कंपनियां नई कीमत जारी कर देती हैं। सिर्फ एक मैसेज के जरिए ताजा रेट्स जान सकते हैं।

Related Articles

Back to top button