AGEL को उसके शानदार प्रदर्शन और रीन्यूएबल एनर्जी की वजह से मिली रैंक

नई दिल्ली। देश के टॉप बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की हालिया रैंकिंग पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के शीर्ष सोलर पी.वी. डेवलपरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दूसरी रैंकिंग हासिल हुई है, यह बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,” यह पहचान दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते नवीकरणीय एनर्जी प्लेयरों में से एक के रूप में और 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लक्ष्य पर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की निरंतर और अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.”

गौतम आदाणी ने जाहिर की खुशी
मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की सालान ग्लोबल रिपोर्ट में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड दूसरे नंबर पर. भारत में सबसे बड़ी और दुनिया में टॉप रीन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन्स पार्टनरों में शुमार की जाने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की ताज़ातरीन सालान ग्लोबल रिपोर्ट में दूसरे सबसे बड़े ग्लोबल सोलर पी.वी. डेवलपर के तौर पर दर्ज किया गया है. इस रिपोर्ट पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम आदाणी ने खुशी जाहिर की है.

अपनी स्थिति को किया मज़बूत
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी स्थिति को किया मज़बूत
18.1 गीगावॉट के ऑपरेशनल, निर्माणाधीन और मिले हुए प्रोजेक्टों के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी अहम स्थिति को मज़बूत किया है. दुनियाभर में शीर्ष पर रही फ्रांस की टोटलएनर्जीज़, जिसकी कुल क्षमता 41.3 गीगावॉट है.

रैंकिंग पर अदाणी समूह के चेयरमैन ने जताई खुशी
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एकमात्र कंपनी है, जो ग्लोबल रैंकिंग में शामिल है. रैंकिंग पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “हम बड़े पैमाने पर रीन्यूएबल एनर्जी, पूर्णतः स्वदेशी फुली इन्टीग्रेटेड मैन्यूफ़ैक्चरिंग ईकोसिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन्स विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. समूह के स्तर पर एनर्जी ट्रांज़िशन की पहलों पर किया जाने वाला 75 अरब अमेरिकी डॉलर का कुल निवेश वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने की हमारी सोच को आगे ले जाएगा.

Related Articles

Back to top button