अयोध्या का राम मंदिर भारतीय गौरव का प्रतीक है. कमल नयन

बहुतधाम के मानस सम्मेलन में जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास के पहुंचने पर उनका हुआ जोरदार स्वागत

हैदरगढ़ बाराबंकी| सांसारिक जगत में में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए परमात्मा ने अयोध्या धाम में जन्म लिया आध्यात्मिक चेतना के कारण भारत ने विश्व शांति एवं मानवता का संदेश दिया है यह बात बहुता धाम में आयोजित मानस सम्मेलन में अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध संत कमलनयन दास जी ने कही जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी अयोध्या धाम के महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी प्रतिष्ठित विद्वान संत कमलनयन दास जी ने बहुता धाम में कई दिनों से अनवरत हो रही नवदेवशीय रामचरित मानस सम्मेलन मे पहुंच कर कहा कि भारतीय संस्कृति आध्यात्मिक प्रधान है इसी उच्च आध्यात्मिक चेतना के कारण भारत ने विश्व शांति एवं मानवता का संदेश दिया है श्री कमलनयन जी ने आगे भक्तों के बीच परमात्मा के साकार निराकार दोनों स्वरूपों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि चराचर जगत में व्याप्त परमात्मा ने ही अयोध्या में जन्म लिया है भारत के ऋषियों महात्माओं ने जीव मात्र में एक ही आत्मा का दर्शन किया है इसी कारण उन्होंने विश्व को सह अस्तित्व के साथ समतापूर्ण व्यवहार करने की शिक्षा दी संसार में सुख शांति बनाने के लिए त्याग क्षमा दया उदारता जैसे जीवन अमूल्य की आवश्यकता है श्री महाराज जी ने यह भी बताया कि उनकी जन्म भूमि अयोध्या में स्थित राम मंदिर भारतीय गौरव का प्रतीक तथा विश्व बंधुत्व एवं लोकमंगल की भावनाओं का प्रेरणाप्रद संदेश देता है कुरुक्षेत्र से आए पंडित रामकिंकर मिश्र ने कहा कि राम मानव मात्र के लिए एक शाश्वत प्रेरणा एवं ऊर्जा के स्रोत है उनका जीवन शक्ति के रचनात्मक तथा जनहित में प्रयोग की शिक्षा देता है लखनऊ से आए डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि आत्म चेतना का विस्तार ही सच्ची राम की उपासना है के अलावा मानव सम्मेलन में डॉक्टर का कुमार मिश्रा अजय शास्त्री बिंदु पंडित अवधेश शुक्ला पंडित अभय शास्त्री दीनबंधु जी पंडित रामनिवास आदि लोगों ने संबोधित किया संत नृत्य गोपाल गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन जी का सबसे पहले अयोध्या धाम से हैदरगढ़ पहुंचने पर राजकुमार झुनझुनवाला के आवास पर भारी संख्या में उपस्थित भक्तों द्वारा आरती उतार माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा धर्म की राह पर चलने की सभी को प्रेरणा दी सीताराम नाम का संकीर्तन कराया तथा सभी को प्रसाद व आशीर्वाद दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार झुनझुनवाला राजेंद्र कुमार झुनझुनवाला रविंद्र कुमार झुनझुनवाला ननकऊ साहू बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष आलोक तिवारी एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बाजपेई वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश बक्स सिंह पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के के द्विवेदी प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक शिवाकांत शुक्ल पत्रकार ओम प्रकाश मौर्य आशु अग्रवाल शिवकुमार चतुर्वेदी सम्मेलन के आयोजन सुशील पांडे प्रियंका जी महाराज राष्ट्र प्रेमी घनश्याम पांडे राधा रमन दीक्षित छोटे पांडे अंजनी मिश्रा शाहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button