निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई पर उठाए सवाल

मसौली, बाराबंकी। शनिवार को सीएचसी बड़ागांव का कायाकल्प की राज्यस्तरीय टीम के चिकित्सक डॉ एस के तिवारी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण में लेबर रूम के बाहर रखे डस्टबिन में गंदगी व्याप्त होने पर महिला चिकित्सकों से सवाल जवाब किया। सीएचसी बड़ागांव में कायाकल्प के तहत जमीनी हकीकत जानने आए चिकित्सक डॉ एस केतिवारी नेलैब,टीकाकरण,इमरजेंसी,लेबर रूम,दवा वितरण सहित फार्मासिस्ट कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण के समय महिला व पुरुषों की एक ही लाइन होने, सीएचसी पर एक कॉलेज के अधिक प्रशिक्षुओं की संख्या व आईकार्ड न होने पर ऐतराज जताया।तत्पश्चात इमरजेंसी एवं लेवर रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की ,जहाँ पर लेवर रूम में तैनात स्टाफ से प्रसव के समय पीपीएच (रेफरल एवं प्रबन्धन ) के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तो मौजूदा स्टाफ स्पष्ट जानकारी नही दे पाया और लेवर रूम के बाहर व्याप्त गंदगी पर सवालिया निशान खड़े किए।जिसको लेकर निरीक्षण टीम ने लेवर रूम के बाहर साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर प्रीति वर्मा ,डॉ बीके मौर्य, फार्मासिस्ट आरपी सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button