उधर वापिस न करने पर कुँए में दिया धक्का..

युवक की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है. घटना महोबा (Mahoba) कोतवाली के मोहल्ला न्यारियनपुरा की है. बीती रात न्यारियनपुरा में कुआं के पास दो दोस्तों की शराब पार्टी चल रही थी. विपुल तिवारी और अजमेरी अचानक कुएं में गिर गए. गांववालों ने दोनों को बाहर निकाला.

कुएं में गिरकर युवक की संदिग्ध मौत का मामला

बाहर निकलने पर विपुल तिवारी की मौत हो चुकी थी. अजमेरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब कुएं में गिरकर हुई विपुल तिवारी की संदिग्ध मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतक के भाई मुकुलकांत तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने भाई के दोस्त अजमेरी पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. मुकुलकांत तिवारी का कहना है कि छोटे भाई विपुल तिवारी और अजमेरी के बीच दोस्ती रही है. अजमेरी ने छोटे भाई से 35 हजार रुपए घरेलू काम के लिए उधार मांगे थे.

मृतक के भाई ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

छोटे भाई ने दोस्त अजमेरी को एक माह के लिए उधारी दे दी. बकाया नहीं लौटाने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विपुल तिवारी अजमेरी से आए दिन बकाया का तकादा करता. बीती रात पैसा लौटाने के बहाने अजमेरी ने छोटे भाई विपुल को न्यारियनपुरा मोहल्ले में पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. आरोपी अजमेरी का घटना के बारे में अलग बयान है. उसने आरोपों को निराधार बताते हुए मृतक विपुल तिवारी से उधार लेने के दावे को खारिज कर दिया.

उसने बताया कि शराब पीने के दौरान महसूस हुआ कि किसी ने दोनों को धक्का दे दिया है और दोनों कुएं में जाकर गिर पड़े. पड़ोस के लोगों ने शोर सुनकर कुएं से बाहर निकाला. तब तक विपुल की मौत हो चुकी थी. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि सूचना मिली थी कि दो युवक नशे में कुएं के अंदर गिर गए थे. दोनों को बाहर निकाला गया. एक युवक की मौत हुई और दूसरा अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने बताया कि मृतक विपुल तिवारी के भाई ने तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button