विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद योजनाओ की जानकारी जन जन को हो – ज्ञान प्रकाश सिंह

जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित15 से 19 जनवरी 24 तक नगर के विभिन्न वार्डों में भारत संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ 15 जनवरी से मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के ग्राउंड एवं टाउन हॉल मैदान मे किया गया और अपने रूटीन पर यह योजना चलेगा योजना के अंतर्गत आज लाल दरवाजा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ( समाज सेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता) ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य, अपर जिलाधिकार गणेश प्रसाद रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित की जा रही है उसको कैंप लगाकर के जरूरतमंद लोगों को जो पात्र लोग हैं उनको यहां तक ले आना है और समस्त विभागों के जो यहां पर अधिकारी कैंप लगा रहे हैं उससे तमाम इस योजनाओं के विषय में लाभ पर एक योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना है। उद्देश्य इसका यह है कि घरों से लोगों को बुलाया जाए और इस आउटरेज कैंप में आकर के तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लें। और जिससे उनका जो है मार्गदर्शन हो सके और सरकार की योजनाओं की पहुंचे उनके तक जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत डीपीएम खुशबू यादव द्वारा किया गया, आभार नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वार किया गया, संचालन के के जायसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर वार्ड के सभासद,सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, अवधेश कुमार जी, कर अधीक्षक अंजू राय, राजस्व निरीक्षक तमाम अन्य विभागों से आए हुए अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे उनके साथ-साथ वार्ड में जो जरूरतमंद लाभार्थी भी बैठक में आए और उन्होंने अपना जो है मार्गदर्शन प्राप्त किया जिससे सरकार की योजनाओं को कैसे हम प्राप्त कर सकें इस विषय में उनका मार्गदर्शन किया गया।

Related Articles

Back to top button