जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने सड़क में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज।

बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार में जहां एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की सरकार में बैठे आला अधिकारी सरकार को पलीता लगा रहे।सडकों के पुनः डामरीकरण में सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा मानको को दर किनार कर कार्य कराकर सरकार को करोड़ो का चुूना लगाया जा रहा है। मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर रविवार को
जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन करते हुए मानक पूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की।साथ ही पी डब्लू डी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से हो रहे सड़क पेंटिंग कार्य में धांधली कीजांच कर संलिप्त के विरुद्व कार्रवाई की भी मांग की।
मामला तहसील नवाबगंज के अंतर्गत सिकंदरपुर से बिकौली मोड़ तक संपर्क मार्ग का है। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन सड़क निर्माण करवाया जा रहा है।
रविवार को क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव की अगुवाई में मानक विपरीत कराये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर बिरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क पर मिट्टी धूल हटाने के लिए कंप्रेसर मशीन के बगैर मिट्टी गर्दा युक्त सड़क पर डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है।जिसके सम्बन्ध में प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव ने नवाबगंज एस डी एम को सूचना भी दी। सूचना के बावजूद भी जेई व ठेकेदार संबंधित अधिकारी तीन घंटे तक मौके की जांच करने नहीं पहुंचे।

Related Articles

Back to top button