उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

बाराबंकी। कनाडा टीचर्स फेडरेशन कनाडा, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा संचालित एवम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यशाला का आज जिला पंचायत बाराबंकी में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि AIPTF उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय जी की उपस्थित में आरंभ हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन शिक्षको के हक के लिए ही नही बल्कि शिक्षको को इस तरह का प्रशिक्षण कराकर बच्चो के पठन पाठन को और अच्छे ढंग से पठन पाठन करने के लिए भी कार्य करता है और इससे शिक्षक स्वम ही विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने बच्चो को पढ़ाने में सहायक होता है और बच्चों के विकास से ही देश का विकास सम्भव है |
जिलाध्यक्ष डा राकेश सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यशाला से बच्चों को रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से उनके अंदर सीखने की क्षमता का विकास कराया जा सकता है | इस कार्यशाला प्रशिक्षण में ब्रैनस्टोर्मिंग, क्लोथ लाइन प्रॉब्लम सहित नए शैक्षिक गतिविधियों के बारे में शिक्षको को बताया गया | इस कार्यशाला में बाराबंकी के विभिन्न विद्यालयों के 30 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया
इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर श्याम किशोर बाजपेई, किरन विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित शिक्षकों को इस प्रशिक्षण से बच्चो को रुचिकर तरीके से पढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई जिससे बच्चो के पठन पाठन को और रुचिकर तरीके से हो सके वहीं आगे चलकर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में यह कार्यशाला चलाकर शिक्षको और बच्चो को लाभान्वित किया जायेगा। आयोजित कार्यशाला में जिला मंत्री उमानाथ मिश्र , उपाध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी, डा आलोक शुक्ल, मो. हलीम, सुनील त्रिपाठी, अरविंद प्रताप सिंह रवि शंकर जोशी, देश दीपक शुक्ल, बाबी जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button