जाम की समस्या हो गई है आम, आये दिन लोगों को इस समस्या से पड़ रहा है जूझना…

आटा, जालौन। कस्बे में जाम की समस्या और ट्रक खराब होने की घटना आम बात हो गई है। सोमवार को भी एक ट्रक खराब हो गया। इससे वाहनों की निकासी बंद हो गई और लंबा जाम लग गया। एक घंटे तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

सोमवार दोपहर करीब एक बजे आटा-इटौरा मार्ग से आ रहा ओवरलोड ट्रक आटा रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़े गड्ढे में जाकर खराब हो गया। कुछ देर बाद एक चार पहिया वाहन भी उसी गड्ढे में जाकर फंस गया। दोनों वाहनों के फंसने से जाम लगना शुरू हो गया। इटौरा मार्ग पर करीब एक घंटे में 100 से अधिक वाहन फंस गए। मिस्त्री को बुलाकर खराब ट्रक को ठीक कराया गया।

एसडीएम कालपी हेमंत पटेल ने बताया कि जाम लगने की जानकारी नही है। आटा बस स्टैंड के गड्ढों को जल्द भरवा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button