जाम हटाने के अभियान को लेकर पालिकाकर्मियों द्वारा सब्जी विक्रेता की फ़ेंकी गयी थी सब्जी, वीडियो हुआ था वायरल
शुक्लागंज उन्नाव। आये दिन जाम को लेकर होने वाली समस्या को देखते हुए डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर शनिवार को एएसपी उन्नाव अखिलेश सिंह गंगाघाट के जाम वाले स्थानों पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोतवाली गंगाघाट पुलिस को नवीन गंगापुल के दोनो ऒर लग रहीं अवैध सब्जी की दुकानों व थाने चौराहे व अन्य स्थानों पर जाम लगाने वाले इ रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बताते चले की बीते गुरुवार की देर शाम कों नवीन गंगापुल पर सब्जी की दुकान लगाए एक महिला सब्जी विक्रेता की सब्जी पालिकाकर्मी द्वारा गंगा में फेंकते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमे लोगों ने पालिकाकर्मियों की सब्जी विक्रेता पर गुंडई के साथ बरपाए गए कहर की जमकर आलोचना की और ठोस कार्रवाई की मांग की थी।
उक्त मामले कों लेकर डीएम ने भी नाराजगी जताते हुए नगर पालिका गंगाघाट ईओ से स्पष्टीकरण माँगा था जिसपर ईओ मुकेश कुमार मिश्रा ने पालिका द्वारा कर्मियों को ना भेजने की बात बोलते हुए थाने द्वारा पालिकाकर्मियों कों भेजनें की बात बोली गयी थी और जाँच कर ठोस कार्रवाई की बात कही गयी। आये दिन जाम को लेकर हो रहीं समस्या जब प्रशासन में लिए सिरदर्द बनी तो जनता की सहूलियत के लिए डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर शनिवार को एएसपी उन्नाव अखिलेश सिंह ने जाम वाले स्थानों कों निरिक्षण किया और कोतवाली पुलिस को नवीन गंगा पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी और ई रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।