लाइलाज बनी जाम की समस्या,बड़े वाहनों को कस्टम क्लीयरेंस के बाद ही दिया जाए एंट्री

रूपईडीहा बहराइच । नगर के लोगों ने जाम की समस्या के समाधान के लिए नगर में नेपाल जाने वाले बिना कस्टम क्लीयरेंस बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की मांग की है। नगर में जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण व वाहनों की बढ़ती संख्या इसका प्रमुख कारण है। जिसके चलते जाम से जनता रोजाना जूझ रही है। इससे राहगीरों के साथ दुकानदार भी परेशान हैं। लगभग रोज ही जाम में फंसकर परेशान होने से नगर व क्षेत्र के लोग परेशान हैं। नगर के गणमान्य लोगो ने बताया कि जाम की समस्या के चलते सभी परेशान हैं। नगर में बिना कस्टम क्लीयरेंस करवाए बड़े वाहन प्रवेश कर जाते हैं, जिसके चलते जाम की समस्या और बढ़ जाती है। नगर में अंदर आने वाले बैटरी रिक्शा, ठेला जाम की समस्या को विकराल बना देते हैं। लोगो ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि दिन के समय नगर में आने वाले बड़े मालवाहक वाहनों को जबतक कस्टम क्लीयरेंस न मिल जाए तब तक के लिए उसे नगर से बाहर रोक दिया जाए। बड़े वाहनों के खड़े होने के लिए कोई स्थान निर्धारित किया जाए। ताकि दिन के समय बड़े वाहन वहां खड़े हो सकें।

Related Articles

Back to top button