सूखी फसल लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम को बताई समस्या

हमीरपुर : कुरारा ब्लाक के रिठौरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूखी फसलें लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए दो सप्ताह से गांव में ठप पड़े नलकूप को संचालित कराने की मांग की है। जिससे किसानों की फसल बर्बाद न हो।
किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव स्थित सरकारी नलकूप संख्या 382 की मोटर 15 दिन से खराब पड़ी है। मोटर जमा करने के बाद भी अभी तक नई मोटर नही दी गई। जिससे उनके सैकड़ों बीघा फसल सूखने की कगार पर है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल नलकूप में मोटर लगवाकर पानी का संचालन करवाया जाए। जिससे कि उनकी फसलें बच सकें। नलकूप न चलने के कारण किसानों की गेंहू, चना और लाही की फसल सूख रही है। इस मौके पर किसान रामशंकर, गंगाचरण, जयनारायण, कल्लू, रामू, बाजबहादुर, दलपत, छिद्दू, ब्रजेश, कालका प्रसाद समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button