वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मार्ग पर लगे पेड़ों पर छपाई कार्य जोरों पर

बड्डूपुर (बाराबंकी) बाराबंकी जनपद के 266 विधानसभा कुर्सी क्षेत्र में लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग को फोरलेन में तब्दील किए जाने के लिए देवां वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मार्ग के किनारे दोनों तरफ लगे वन विभाग के पेड़ों की छपाई का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है । इस मार्ग को फोन लेने में तब्दील करने के लिए शासन की ओर से दस करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। सड़क के फोरलेन बन जाने से ग्रामीणों को जाम से निजात मिलेगी।अभी तक यह मार्ग दो लेन थी।
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा अर्थात प्रयास से जनता की मांग पर राजधानी लखनऊ व सीतापुर जनपद को जोड़ने वाले लखनऊ महमूदाबाद मार्ग अब फोर लेन होने जा रहा है । कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के करीब 31 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के फोर लेन होने में शासन के द्वारा 226 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसकी मंजूरी क्षेत्रीय विधायक ने करवा लिया है। जिसके लिए शासन ने इस मार्ग के लिए दस करोड़ रुपए जारी भी कर दिया हैं। जिसके लिए वन विभाग के तरफ से कर्मचारियों ने मार्ग के दोनों तरफ वन विभाग के द्वारा लगे हुए छोटे-बड़े पेड़ों की छपाई का कर चालू कर दिया है। मार्ग पर दोनों तरफ लगे पेड़ों की छपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पेड़ों का मूल्यांकन करके शासन को भेज दिया जाएगा। उसके बाद शासन के दिशा निर्देश पर पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button