ऑनलाइन मॉनिटरिंग में प्राचार्य ने दिए निर्देश

बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा गठित मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ने चयनित परिषदीय विद्यालयों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी द्वारा गठित मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में रैंडम विधि द्वारा 10 विद्यालय का चयन करते हुए उनके अध्यापकों को वीडियो व ऑडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन मूल्यांकन डायट प्राचार्य हरिकेश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार व मूल्यांकन प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें चेक लिस्ट के अनुसार संबंधित जानकारी व गतिविधियां देखी गई और शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति ली गई और डायट प्राचार्य के द्वारा शिक्षकों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित रहने, ईमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य करने व अपने अपने विद्यालयों को जल्द से जल्द निपुण बनाने के लिए निर्देशित किया गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि ऑडियो वीडियो कॉल हेतु इस मोबाइल नंबर 7266072075 का प्रयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button