प्रधान ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर बिजली के टूटे खंभे बदलने की मांग

लखनऊ.. बिजली ढांचे में सुधार लाने के लिए संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले कुछ सालों में करोड़ों रुपये खर्च चुका है, फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में सुधार होता नहीं दिख रहा। खास कर पुरानी लाइनों की हालत काफी खस्ता बनी हुई है। कहीं तारें पेड़ों में उलझी हुई कि, तो कहीं खंभे शार्ट हो चुके हैं। जब भी बारिश या तूफान आता है तो कई घंटे बिजली गुल रहती है। ऐसी ही समस्या कठवारा गांव में बनी हुई है। टूटे हुए बिजली के खंभे जो अब किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे है। समय रहते अगर इन्हे नहीं बदला गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।शुक्रवार को ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने उपखंड अधिकारी कठवारा को पत्र लिखकर टूटे हुए बिजली के खंभो को तत्काल बदलने की मांग की है।

ग्राम प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि गांव में परशुराम पुत्र शिवनरायन खोदउवा पुरवा में खंभा टूटा हुआ है।जो सेमल के पेंड के सहारे टिका हुआ है, जो लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।इसी तरह से सागर पुत्र द्वारिका के घर के सामने खंभा टूटा हुआ है, घर के सामने जामुन का पेंड लगा हुआ है।खंभा टूटा होने के कारण एबीसी जामुन के पेंड पर बांधी गई है।ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि एक खंभा हमारे खुद के घर के सामने टूटा हुआ है। खंभे उपर से टूटे हुए हैं जो बारिश पड़ने पर शार्ट हो जातें, जिनसे खतरा बना रहता कि, खास कर जो घरों के नजदीक लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों से यह खंभे बदलने की कई बार मांग कर चुके हैं अभी तक समस्या हल नहीं हुई। अगर करंट लगने से कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Related Articles

Back to top button