रिबोर व मेंटनेंस के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने सरकार को लगाया लाखों का चूना

जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयत्नशील है तो वहीं जेबे भरने के चक्कर मे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सांठगांठ करके इन्डिया मार्का हैण्डपम्प मेंटनेंस कराने व रिबोर के नाम पर बंदरबांट का खेल करके सरकार को लाखो का चूना लगाया जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं ।

विकास खण्ड के अन्तर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प की मरम्मत व रिबोर कराने के बहाने ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरियों ने ऐसा खेल खेला कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

ट्रेडर व दुकानदार के नाम पर बिल छपवाकर मनमाने तरीके से मैटेरियल व पार्ट दर्शाते हुए कागजी खानापूर्ति कर खाते से पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया ।ग्रामीणों की माने तो नाम मात्र के लिए गिने चुने स्थानों पर कार्य को अंजाम दिया गया शेष अधिकतर फर्जी कार्य दर्शा कर हवा मे सरकारी धन का दुरुपयोग कर मालामाल हो गए वहीं इक्का दुक्का ग्राम पंचायतो में जब इसकी शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों तक पहुंची तो खंड विकास अधिकारी तक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई ।गौरतलब हो कि अभी भी कई स्थानों पर बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प प्रधान व सेक्रेट्री द्वारा कराए गए कार्यों की पोल खोल रहे हैं यदि उच्च स्तर से कराए गए कार्यो की बारीकी से जांच की जाए तो रिबोर व मेंटनेंस घोटाले का पर्दाफाश होकर भ्रष्टाचार की कलई खुल जाएगी ।

Related Articles

Back to top button