कलश यात्रा को प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर गोमती नदी के लिए किया रवाना

हिंदू मुस्लिम का प्रतीक है मेरी ग्राम पंचायत,,, प्रधान रुबीना बानो

कोठी , बाराबंकी: सिद्धौर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिबियापुर थाना में होने वाली आयोजित सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया जिसमें सैकड़ो लोगों ने बिबियापुर थाना से अवसानेस्वर महादेव मंदिर गोमती तक पैदल कलश यात्रा निकाली गई । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बिबियापुर थाना के ग्राम प्रधान रुबीना बानो व प्रधान प्रतिनिधि मो . नईम के द्वारा आयोजित सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 4 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक आयोजित होगा जिसको लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत की सैकड़ो महिलाओं व युवतियों तथा छोटे-छोटे बच्चों ने कलश यात्रा में शामिल होकर पैदल गोमती नदी महादेव मंदिर तक लेकर गई तथा कथा वाचक यज्ञ सम्राट पंडित शिव कैलाश सरस जी महाराज, मयंक ओझा द्वारा कथा कही जाएगी। ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगों का कहना है की हमारे ग्राम प्रधान मो. नईम जब से प्रधान बने हुए हैं तब से उनके मन में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक नजर आ रहा है और गरीब मजलूमों बेसहारों की मदद करने में हर समय आगे खड़े रहते हैं जब हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान रुबीना बानो से बात की तो उन्होंने बताया की भाई साहब मेरी पहली प्राथमिकता है कि हिंदू मुस्लिम को एक करना और महिलाओं को हर मामले में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। भाजपा युवा नेता आनंद प्रताप सिंह रावत का कहना है मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास होता है और महिलाओं को आगे बढ़ाने में भाजपा सरकार की भूमिका रहती है ।इस मौके पर आनंद प्रताप सिंह रावत. सत्रोहन लाल यादव. मायाराम. नन्काऊ. संदीप तिवारी. कुमकुम वर्मा. आरती देवी. रजिया बानो. मोहम्मद नसीम. सुषमा यादव. शाहजहां बानो. राम दुला.रे राम मोहन. संतोष तिवारी, ऐसे में महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे सैकड़ो की संख्या में आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button