हरियाणा के हनुमान मंदिर में मिला पुजारी का सव…

सांगीपुर पुलिस नाके पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के 75 वर्षीय महंत ओड कॉलोनी निवासी राजा राम की अज्ञात हमलावरों ने डंडों व ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के समय महंत मंदिर में अकेले थे। एसके रोड पर सुनसान में स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में रह रहे पुजारी की हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचित किया। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्ट अनंत राम, सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुुंचे। वहीं हत्या के मामले को लेकर सीन ऑफ क्राइम की टीम के प्रभारी चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और मौके से खून के नमूने व अन्य सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात लोगों पर परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक वृद्ध महंत के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या किए जाने के आरोप लगाए है। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है।


मृतक महंत राजा राम के छोटे भाई ओड कॉलोनी के डॉ. राजकुमार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई राजा राम सांगीपुर नाके पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में पिछले लगभग 15 वर्षों से पुजारी के तौर पर कार्यरत था। वह मंदिर में बने कमरे में रहता था। वह कभी कभार ही रादौर उनसे मिलने आया करता था। लगभग एक महीना पहले कुछ लोगों ने उनके बड़े भाई राजाराम को मंदिर से निकालने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी, एसपी व थाना रादौर पुलिस को दी थी। मामले को लेकर बाद में राजीनामा हो गया था। लेकिन आरोपी लोग महंत से गहरी रंजिश रखते थे। डॉ. राजकुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर को गांव सांगीपुर का एक व्यक्ति जब मंदिर में गया तो मंदिर के बाहर का गेट अंदर से बंद था। गेट खटखटाने पर भी अंदर से महंत नहीं आया तो मामले की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की तो पाया कि अज्ञात लोग मंदिर की दीवार फांदकर महंत के कमरे में घुसे। हत्यारों ने महंत के सिर व कमर पर डंडों व ईंटों से हमला किया। जिस कारण महंत की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर जाते हुए महंत के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर गए।

थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर अनंत राम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button