समाजवादी पार्टी के पुरोधा थे पंडित जनेश्वर मिश्रा-वीरेंद्र शुक्ला

छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने मनाई पुण्यतिथि

शुक्लागंज,उन्नाव। सोमवार को राजधानी मार्ग सब्जी मण्डी शुक्लागंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पण्डित जनेश्वर मिश्र ( छोटे लोहिया ) जी की पुण्यतिथि पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने उनकी तस्वीर पर माल्याणपर कर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने बताया की पण्डित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के पुरोधा थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। वे अनेकों बार केन्द्र में मन्त्री रहे । सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पुर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में पूर्व नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, राजन कनौजिया, फरहान अहमद, मुश्ताक खान ( नाटे ), अनिल गिहार, इमरान खान, सर्वेश कुमार, मोहम्मद इरफान, मुख्तार खान, मोहम्मद शाहिद, विशाल गौतम, सी॰ के॰ लाल, अनिल बटलर, जे॰ पी॰ यादव, दिलीप यादव, सुरेश गौतम, राजा गिहार, शेरु रैनी, चुन्नीलाल, अनूप साहू, राहुल यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button