न्यूटिमा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस – बतया हम अनशन करें और धरना दें…

मेरठ में सपा एमएलए अतुल प्रधान और न्यूटिमा हॉस्पिटल प्रबंधन के बीच चला आ रहा विवाद अब और चरम पर पहुंच गया है. सपा विधायक अतुल प्रधान के रवैए और बार बार हॉस्पिटल और डॉक्टर्स को निशाने पर लिए जाने से नाराज डॉक्टर विश्वजीत बैंबी ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली है. उनका कहना है कि अतुल प्रधान (Atul Pradhan) आमरण अनशन करें और धरना दें, हम आत्मदाह करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया अतुल प्रधान सस्ती राजनीति कर रहे हैं. न्यूटिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सपा एमएलए अतुल प्रधान को निशाने पर लिया.

हॉस्पिटल के ऑनर डॉक्टर अमित उपाध्याय ने कहा की आखिर कब तक अपमान का घुट पिएंगे. हम लोगों को बेहतर इलाज देते हैं, वहीं डॉक्टर संदीप गर्ग ने कहा कि अतुल प्रधान से लंबे समय से परेशान हैं और इस बार जब पानी सिर से ऊपर पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में अतुल प्रधान और समर्थकों पर मुकदमा कायम हुआ है. इसलिए पुलिस प्रशासन साख एक्शन ले. उन्होंने सपा एमएलए अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उन्हें मामले का पता नहीं है. इसलिए 24 दिन के बिल को एक दिन का बिल बता रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि वो सीएम योगी और अखिलेश से भी मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ी तो अस्पताल पर ताला डालकर चाबी सौंप देंगे.

अतुल प्रधान के पत्नी ने क्या कहा?

दरअसल न्यूटिमा हॉस्पिटल प्रकरण में सपा विधायक अतुल प्रधान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने बताया कि पति अतुल प्रधान न्यूटिमा हॉस्पिटल में तीमारदार के फोन पर पैसे कम कराने गए थे. इलाज के बिल से तीमारदार और अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद पैदा हो गया था. तीमारदार के फोन आने पर विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए. मौके पर काफी हंगामा हुआ. अस्पताल प्रबंधन ने आरोप लगाया कि विधायक अतुल ने समर्थकों के साथ स्टाफ को डराया, धमकाया और दबाव बनाने की कोशिश की. हॉस्पिटल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने विधायक अतुल प्रधान समेत समर्थकों, मरीज और तीमारदार पर मुकदमा दर्ज कराया था.

बता दें कि न्यूटिमा हॉस्पिटल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में अस्पताल के एक डॉक्टर ने आत्मदाह की धमकी दी है. डॉक्टर ने कहा कि अतुल प्रधान अनशन करें और धरना दें, हम आत्मदाह करेंगे. इसके साथ ही डॉक्टर ने अतुल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक अतुल प्रधान सस्ती राजनीति कर रहे हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल के ऑनर ने कहा है कि हम लोगों को बेहतर इलाज देते हैं. साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ी तो अस्पताल पर ताला लगा दिया जाएगा और चाबी सौंप देंगे

Related Articles

Back to top button